scorecardresearch
advertisement
Video: गुलाब जैसा महकता है ये आम, इसे लोग खाते कम चुराते हैं ज्यादा

Video: गुलाब जैसा महकता है ये आम, इसे लोग खाते कम चुराते हैं ज्यादा

देश में आम की 1500 किस्में मौजूद हैं.  इन्हीं किस्मों से एक ऐसी किस्म भी है जिसकी खुशबू गुलाब जैसी होती है. इसीलिए आम की इस किस्म को गुलाब खास नाम दिया गया है. यह आम हल्की लालिमा लिए होता है. वहीं, पकने पर इसकी खुशबू से लोग खींचे चले आते हैं. इसीलिए इस आम की रखवाली भी करनी पड़ती है. पद्मश्री से सम्मानित कलीमुल्लाह खां के बेटे नजीमुलाह खां  बताते हैं कि इस आम को लोग खाते कम हैं और  चुराते ज्यादा हैं क्योंकि यह आम घर पर रख देने पर पूरा घर महक उठता है. आम की वैरायटी बहुत कम देखने को मिलती है. इसीलिए जून-जुलाई में यह आम बहुत ही महंगे दामों पर बिकता है. सामान्यतः यह आम ₹200 से लेकर ₹300 प्रति किलो के भाव में बिकता है.