scorecardresearch
advertisement
Chhath Geet : छठ की तैयारियां शुरू, सुनिए छठ के मशहूर लोकगीत

Chhath Geet : छठ की तैयारियां शुरू, सुनिए छठ के मशहूर लोकगीत

बिहार-यूपी में छठ पूजा (Chhath Puja) का विशेष महत्व है. यही कारण है कि छठ पूजा को यहां महापर्व कहा जाता है. छठ पूजा पूरी तरह से प्रकृति यानी सूर्य के लिए की जाती है. जो लोग इस त्योहार को करते हैं वो 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखते हैं. जबकि इतना लंबा व्रत किसी अन्य त्योहार में नहीं रखा जाता है. छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. इस बार भी छठ के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और छठ गीतों की गूंज भी सुनाई देने लगी है.