Advertisement
केरल में प्याज के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 27000 रुपये क्विंटल के पार, देखें वीडियो

केरल में प्याज के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 27000 रुपये क्विंटल के पार, देखें वीडियो

देश में प्याज के भाव एक बार फिर से आसमान छूने लगे हैं. केरल में तो प्याज के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. केरल में प्याज सोने के भाव बिक रही है. प्याज की कीमतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. केरल में प्याज का भाव 27000 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गई हैं. केरल में प्याज के अधिकतम भाव की बात करें तो पोथेनकोडे इन दिनों प्याज की कीमत 27680 रुपये क्विंटल पहुंच गया है. वहीं, ओडिशा में प्याज का अधिकतम भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल है. दूसरे राज्यों की बात करें तो गुजरात में 3800 रुपये प्रति क्विंटल , हरियाणा में 4000 रुपये प्रति क्विंटल और हिमाचल में प्याज का अधिकतम भाव 4700 रु. प्रति क्विंटल पहुंच गया है.

Onion Price hike in Kerala broke all records crossed Rs 27000 per quintal snr