Advertisement
Video- पटना के इस मशहूर होटल में लगता है महिला किसान बाजार

Video- पटना के इस मशहूर होटल में लगता है महिला किसान बाजार

Mahila Kisan Bazar: पटना के मशहूर मौर्या होटल में महिला किसान बाजार लगता है. महीने के दूसरे शनिवार, रविवार को महिला किसान बाजार लगता है. बता दें कि होटल के रेस्टोरेंट में महिला किसान बाजार लगाया जाता है. महिला किसानों को इस बाजार से रोजगार मिल रहा है. होटल के रेस्टोरेंट में मोटे अनाज से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. मोटे अनाजों से खीर, समोसा जैसे फूड आइटम्स बनाए जाते हैं. इस बाजार में महिला किसान मोटे अनाजों से बने प्रोडक्ट्स बेचती हैं. महिला किसान बिहार के अलग-अलग जिलों से सामान बेचनेआती हैं. देखें किसान तक संवाददाता अंकित सिंह की ये रिपोर्ट