scorecardresearch
advertisement
जानें गाजर घास के नुकसान, फसलों के साथ इंसानों के लिए कैसे है खतरनाक

जानें गाजर घास के नुकसान, फसलों के साथ इंसानों के लिए कैसे है खतरनाक

फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान खरपतवारों से होता है. पौधों को मिलने वाले पोषण को ये सोखकर उन्हें कमजोर कर देती हैं. ये खरपतवारों के चलते खेतों में कीट और रोगों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. इससे फसलों का उत्पादन भी कम हो जाता है. खेतों में अपने आप उग आने वाली गाजर घास से भी फसल को बहुत नुकसान होता है. गाजर घास से फसल तो खराब होती है. इसके अलावा इसके संपर्क में आने वाले किसानों में एग्जिमा, एलर्जी, बुखार और दमा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस घास के प्रकोप में आने पर फसल के अंकुरण से लेकर पौधों का विकास तक होना मुश्किल हो जाता है. अगर इस घास को पशु खा लें तो उनका दूध उत्पादन कम हो जाता है.