Advertisement
Video- जानें क्या है दशहरी का 200 साल पुराना इतिहास, कहां से आया है ये आम

Video- जानें क्या है दशहरी का 200 साल पुराना इतिहास, कहां से आया है ये आम

आम की बात हो और दशहरी का जिक्र ना हो तो फिर आम की बात ही क्या हुई. तो हम शुरू कर रहे हैं अपनी स्पेशल मैंगो सीरीज आम की खास बात इसी दशहरी आम के साथ. दशहरी आम के मुरीद तो आपको हर जगह मिल जाएंगे. मगर ऐसे लोग कम ही मिलेंगे जो इस आम की कहानी भी जानते हों. हालांकि सवाल पूछने वालों में तो कंफ्यूजन यहां तक है कि इसका नाम दशहरी है मगर दशहरे से तो इसका कोई कनेक्शन नहीं है फिर नाम दशहरी क्यों है. इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए जब हमने रिसर्च शुरू की तो सामने आई इस पेड़ की पूरी कहानी. तो शुरू करते हैं दशहरी आम की वो कहानी जो हैं पूरे 200 साल पुरानी.