Advertisement
बिहार में इसे कहते हैं आम का राजा, जानिए इसकी पूरी कहानी , देखें Video

बिहार में इसे कहते हैं आम का राजा, जानिए इसकी पूरी कहानी , देखें Video

 

आम की लोकप्रियता ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में भी है. यही कारण है कि आम की खेती ना सिर्फ भारत बल्कि मैक्सिको, ब्राजील और थाईलैंड सहित दुनिया के अन्य कई हिस्सों में भी की जाती है. यह अपने मीठे और रसीले स्वाद के लिए काफी फेमस है. आम की खास बात यह है कि यह मीठा होने के साथ-साथ साइट्रस गुणों से भी भरपूर होता है. खास कर आम की कुछ किस्मों में यह गुण अधिक मात्रा में पाया जाता है. किस्म, रंग और आकार को देखते हुए आमों का अलग-अलग नाम रखा गया है. वहीं आम की कुछ किस्मों का नाम इतिहास से भी जोड़कर रखा गया है. जिसके बारे में हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगे आम की खास किस्म मालदा आम (Malda Mango) के बारे में. तो आइये जानते हैं क्या है इस आम की खासियत और क्या है इसकी पहचान.