Advertisement
कागजी और देहाती नींबू के पौधों की कैसे करें पहचान, देखें वीडियो

कागजी और देहाती नींबू के पौधों की कैसे करें पहचान, देखें वीडियो

देश में कई तरह के वैरायटी के नींबू की खेती होती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कौन सा नींबू बेहतर है. नींबू की खेती करने वाले किसान से हमारी टीम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नींबू की वैरायटी को पहचानने का आसान तरीका बताया. उन्होंने बताया कि कागजी नींबू के पौधे में कांटे छोटे-छोटे होते हैं. कागजी नींबू का छिलका पतला होता है. साथ ही ये दूसरी वैरायटी से अच्छा होता है. बाजार में भी इस नींबू का दाम अच्छा मिलता है. दूसरी ओर देसी नींबू का साइज बड़ा होता है. देखिए किसान तक की ये रिपोर्ट.