scorecardresearch
advertisement
गाय के गोबर से घर के लिए बनाए जा रहे सजावट के सामान, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान

गाय के गोबर से घर के लिए बनाए जा रहे सजावट के सामान, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान

 

गाय का दूध ही नहीं बल्कि गाय के गोबर में फिर लक्ष्मी का वास माना गया है. समय के साथ साथ भले ही गाय को लोगों ने खेतों में खुला छोड़ दिया हो लेकिन आज भी गाय का महत्व कम नहीं हुआ है. गाय के गोबर से अब कई तरह के प्रोडक्ट बन रहे हैं. जिसकी बाजारों में खूब डिमांड है. रामपुर के रहने वाले प्रांजल अग्रवाल ने गाय के गोबर से अलग-अलग तरह के घर के सजावट के सामान बनाए हैं. उनका मकसद है कि देश की गौशालाओं को स्वावलंबी बनाना. उन्होंने गाय के गोबर से बने हुए केदारनाथ का मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई ऐसे सजावट के सामान बनाए हैं, जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक हैं. प्रांजल को लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में भी आमंत्रित किया गया था, जहां से उन्हें काफी ज्यादा ऑर्डर भी मिले.