ये वीडियो बिहार का है. बिहार के किशनगंज जिले में प्रोजेक्ट प्रोटेंशियल एनजीओ बच्चों की मदद कर रहा है. प्रोजेक्ट प्रोटेंशियल एनजीओ ने अपना अर्थशाला कैंपस बनाया है. जिसको राज्य के 5 जिलों में संचालित किया जा रहा है. अर्थशाला कैंपस के को-फाउंडर्स यूराइका और अबोध कुमार हैं. उन्होंने बताया कि इस कैंपस को शुरू करने के पीछे का मकसद बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना और उन्हें डिजिटल दुनिया के गुण सिखाना है. अर्थशाला कैंपस की मदद से ग्रामीण युवाओं की स्किल डेवलेप की जा रही है. कभी ग्रामीण युवा किसी से बात करने में हिचकिचाते थे लेकिन आज वे खुलकर बात करते हैं. साथ ही डिजिटल दुनिया के गुण सिख रहे हैं. अर्थशाला कैंपस की को-फाउंडर यूराइका कहती हैं कि आज भी ग्रामीण युवक-युवतियों में स्किल की कमी है. उसी स्किल और आधुनिक समय में किस तरह ग्रामीण क्षेत्र के युवा एक बेहतर कार्य कर सकें, इसको लेकर काम किया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today