Advertisement
क्या केले की खेती से हो सकती है धान-गेहूं से ज्यादा कमाई, देखें वीडियो

क्या केले की खेती से हो सकती है धान-गेहूं से ज्यादा कमाई, देखें वीडियो

Banana Farming: बिहार के कैमूर जिले के कई ऐसे किसान है जो अब परंपरागत खेती के साथ कुछ नई खेती और अलग तरीके से खेती कर रहे हैं. किसान तक आपको ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruits), स्ट्रॉबेरी की खेती (Strawberry Farming) के बारे में बता चुका है. वहीं अब किसानों ने केले की खेती की ओर भी रुख करना शुरू दिया है. जिसमें जिनमें मुखराव गांव के प्रगतिशील किसान धनंजय राय 3 बीघे में केले की खेती कर रहे हैं। वहीं इनकी खेती को देख गांव के दूसरे किसान भी केले की खेती करना शुरू कर चुके हैं. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट