Advertisement
नहीं देखी होगी आपने ऐसी मूली, नाम है 'बाहुबली', देखें वीडियो

नहीं देखी होगी आपने ऐसी मूली, नाम है 'बाहुबली', देखें वीडियो

यूपी का जौनपुर जिला सिर्फ इमरती नहीं बल्कि अपनी खास किस्म की मूली के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है. दरअसल यहां की मूली की अधिकतम लंबाई चार से 5 फीट होती है. अधिकतम वजन 10 से 12 किलो तक होता है. यहां की नेवार किस्म की मूली लंबाई में जितनी बड़ी होती है उतनी शायद देश में कहीं और नहीं पैदा होती. इसीलिए इस मूली को बाहुबली मूली भी कहा जाता है. मियांपुर गांव में मोहम्मद एजाज इसी किस्म की मूली की खेती करते हैं उनके खेत में दो से ढाई फीट लंबी मूली उगती है. जबकि जबकि कई किसान इससे भी ज्यादा लंबी मूली उगाते हैं.