देश के नागरिकों की पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड का प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड की सेफ्टी और उसे रखना आसान हो इसके लिए आधार प्राधिकरण ने आधार पीवीसी कार्ड जारी करना शुरू किया है. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया काफी आसान कर दी गई है और मामूली शुल्क निर्धारित किया गया है. पीवीसी कार्ड टेंपर्ड प्रूफ होने के साथ ही यह लॉन्गलास्टिंग है. आधार पीवीसी कार्ड दिखने और साइज में लगभग डेबिट कार्ड जैसा ही होता है, तो इसे पॉकेट या पर्स में रखना आसान होता है.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) पॉकेट फ्रेंडली आधार कार्ड देने के लिए इसे पीवीसी प्रिंट करने की सुविधा दे दी है. इसे ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को भी आसान कर दिया है. इसके साथ ही आधार के अन्य प्रारूप यानी ई-आधार और एम-आधार को भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. आधार के सभी रूप समान रूप से वैलिड और स्वीकार्य हैं. आधार प्राधिकरण के अनुसार यह नई सेवा जो आधार यूजर्स को मामूली शुल्क में अपनी आधार डिटेल्स को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करने की अनुमति देती है.
आधार प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि पॉकेट फ्रेंडली और लंबे समय तक चलने वाले पीवीसी आधार को नागरिक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आधार पीवीसी 15 कार्य दिवसों में रजिस्टर्ड पते पर इंडिया स्पीड पोस्ट सर्विस के जरिए यूजर तक पहुंच जाएगा. प्राधिकरण ने कहा कि आप आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, जो टिकाऊ, सुरक्षित और आपके वॉलेट में ले जाने के लिए सुविधाजनक है.
आधार पीवीसी कार्ड के लिए प्राधिकरण ने 50 रुपये का शुल्क तय किया है. इसमें जीएसटी और स्पीड पोस्ट का चार्ज भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें - Gold Rate Today: एमसीएक्स पर सोना और चांदी में गिरावट, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today