UP News : किसान की बोरिंग से पानी की जगह निकलने लगी आग, प्राकृतिक गैस के भंडार होने की चर्चा हुई तेज, जानिए क्या है मामला

UP News : किसान की बोरिंग से पानी की जगह निकलने लगी आग, प्राकृतिक गैस के भंडार होने की चर्चा हुई तेज, जानिए क्या है मामला

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती दुबेपुर गांव में किसान के खेत में बोरिंग से पानी के जगह आग की लपटें उठने लगी तो यह खबर से पूरे जिले में आग की तरह फैलने लगी है. खेत के निचे प्राकृतिक गैस के भंडार होने की चर्चा है. इस खबर को सुनकर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।

Advertisement
UP News : किसान की बोरिंग से पानी की जगह निकलने लगी आग, प्राकृतिक गैस के भंडार होने की चर्चा हुई तेज, जानिए क्या है मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद में एक किसान के द्वारा सिंचाई के लिए खेत में बोरिंग कराई लेकिन जहां से पानी निकलना था वहां से आग निकलने लगी. इस आग को देखकर हर कोई हैरान था तो वही अधिकारी भी इस खबर को सुनकर गदगद थे. मौके पर पहुंचे अधिकारी भी यह अनुमान लगा रहे हैं कि किसान की बोरिंग के नीचे कोई ऐसा प्राकृतिक गैस का भंडार हो सकता है. गाव बहुती दुबेपुर के किसान हरिशंकर यादव का कहना है कि उसकी बोरिंग से पानी की जगह गैस निकल रही थी जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई तो आग जलने लगी. 

किसान ने आग लगने की जानकारी प्रशासन को दी. जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड के साथ एसडीएम पहुंचे मौके पर किसान को माचिस न लगाने को कहा साथ ही हिदायत दी हैं. मौके पर पहुँचे एसडीएम ने  कहा है कि अगर तीन दिन में आग नही बन्द होती है तो उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. 

किसान ने कराई बोरिंग तो पानी की जगह निकली आग


मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती दुबेपुर गांव में किसान  के बोरिंग से पानी के जगह आग की लपटें उठने की खबर से पूरे जिले में प्राकृतिक गैस के भंडार होने की चर्चा है. इस खबर को सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. किसान  हरिशंकर यादव  ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. मौके पर मड़िहान तहसील के एसडीएम युगांतर त्रिपाठी फायर बिग्रेड के साथ पहुचे. बोर को देखकर किसान को ज्वलनशील पदार्थ बोर के पास न ले जाने का सलाह दी. साथ ही कहा कि दो से तीन दिन इंतजार की करने को कहा. किसान हरिशंकर यादव ने बताया कि खेत की सिंचाई उन्होंने खेत में साढ़े चार सौ फीट बोर कराया जिसमें पानी की जगह ज्वलनशील आग निकलने लगा. बोरिंग से निकल रही आज को देखकर वह भी दहशत में हो गए. उनकी यह खबर आज की तरह पूरे जिले में फैलने लगी. इसके कई वीडियो भी वायरल हो गए.  फिलहाल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम घण्टो खड़ा रही ताकि को हादसा न होने पाए.  टीम के द्वारा आज को फिलहाल बुझा दिया गया है और पाइप को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :Biofloc technology: मछली पालन की इस तकनीक से पहले खुद बनी आत्मनिर्भर, अब लोगों को दे रही है रोजगार

प्राकृतिक गैस के भंडार होने की चर्चा

किसान की बोरिंग से निकल रही आज को देखकर मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया की किसान की खेत की बोरिंग से निकल रही. आग को देखकर वह मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने फायर ब्रिगेड के द्वारा फिलहाल आग को बूझकर पाइप को बंद कर दिया है और लोगों को हिदायत भी दी है. पाइप के द्वारा गैस निकल रही है जो ज्वलनशील है. तीन दिन तक इंतजार कर रहे हैं. अगर आगे भी इस तरह की गैस निकलती रही तो कहीं ना कहीं प्राकृतिक गैस के भंडार होने की बात सच साबित हो सकती है. इसकी फिर उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी.

 

POST A COMMENT