टाटा समूह की एग्री कंपनी Rallis India ने 522 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, बीज बिक्री से 32 करोड़ का कारोबार किया

टाटा समूह की एग्री कंपनी Rallis India ने 522 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, बीज बिक्री से 32 करोड़ का कारोबार किया

कृषि क्षेत्र की दिग्गज रसायन कंपनी रैलिस इंडिया ने वित्तवर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसके चलते तिमाही के दौरान कंपनी 522 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है.

Advertisement
टाटा समूह की एग्री कंपनी Rallis India ने 522 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, बीज बिक्री से 32 करोड़ का कारोबार कियारैलिस इंडिया ने दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है.

टाटा समूह की एग्रोकेमिकल कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India) ने दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. कंपनी के अनुसार अकेले बीज बिजनेस से कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. कंपनी ने कहा है कि बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अच्छा प्रदर्शन रहा है और नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये दर्ज किया है. कंपनी ने कहा कि वह नया फंगीसाइड प्रोडक्ट रैलिस मेटालैक्सिल घरेलू और वैश्वक बाजार में लाने जा रही है. जबकि, डिजिटल मंच पर इनएक्टिव किसानों से कंपनी बातचीत बढ़ाएगी ताकि बाजर हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ ही पहुंच को और विस्तार दिया जा सके. 

दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ का रेवेन्यू 

कृषि क्षेत्र की दिग्गज रसायन कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India) ने वित्तवर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि तिमाही के दौरान कारोबार में 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसके चलते वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 522 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है. जबकि, नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये रहा है. 

बीज कारोबार से 32 करोड़ का रेवेन्यू बनाया 

भारतीय कृषि इनपुट इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड (टाटा एंटरप्राइज) ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद घरेलू कारोबार में उछाल दर्ज किया है. रैलिस इंडिया ने बीजों के कारोबार से 32 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया है. 

डिजिटल मंच पर मौजूद किसानों को एक्टिव करेगी कंपनी 

कंपनी ने कहा है कि निर्यात इंडस्ट्री को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी का ध्यान घरेलू स्तर पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर रहेगा. इसमें बीजों, हर्बीसाइड प्रोडक्ट और बायोलॉजिकल एंड स्पेशियलिटी सॉल्यूशन सेक्टर के विस्तार पर फोकस किया जाएगा. कंपनी अपने ग्राहकों को बढ़ाने और अपने रणनीतिक गठबंधनों को मजबूत करने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इनएक्टिव किसानों के साथ बातचीत कर उन तक पहुंच बढ़ाने के लिए काम कर रही है.

नया फंगीसाइड प्रोडक्ट मेटालैक्सिल ला रही रैलिस 

कंपनी के बयान में कहा गया कि किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए हमने नए और अनूठे प्रोडक्ट लाने की योजना बनाई है. बीज सेक्शन के कर्मचारी आगामी खरीफ सीजन की तैयारी कर रहे हैं. रैलिस मेटालैक्सिल-एम नामक एक नए एक्टिव कंपोनेंट के कमर्शियल करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम स्ट्रोबिलुरिन कवकनाशी है. इसे जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है. कहा गया कि हम घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों के लिए प्रोडक्ट की दीर्घकालिक संभावनाओं के बारे में आशावादी हैं. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT