गर्मियों के चलते यात्रियों को सहूलियत देने के इरादे से भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से 1 जुलाई तक अलग-अलगू रूट पर 160 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अब मध्य रेलवे ने आज 23 मई को यूपी-बिहार रूट पर 7 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. हालांकि, पश्चिम रेलवे के मुंबई रूट पर 15 दिनों के मिडनाइट ब्लॉक के चलते 15 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्री अपनी ट्रेन का स्टैटस चेक करके ही घर से निकलें.
स्कूलों की छुट्टियां हो जाने से रेलवे यातायात पर सवारियों का बोझ बढ़ा है. इससे निपटने के लिए रेलवे के अलग-अलग जोन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मध्य रेलवे ने कहा है कि आज 23 मई को यूपी और बिहार, पुणे और गुवाहटी रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए 7 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. रेलवे ने यात्रियों से ट्रेनों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है. साथ ही इन ट्रेनों की टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in या निकटतम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर जाने की सलाह दी है.
पश्चिम रेलवे में मुंबई सेंट्रल के डीआरएम के अनुसार ट्रेन 12471 (बीडीटीएस-एसवीडीके) के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान 11.00 बजे के बजाय 21.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी.
मध्य रेलवे ने विशेष ब्लॉक अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए 1 और 2 जून 2024 तक 15 दिनों का विशेष मिडनाइट ब्लॉक किया जा रहा है. इसके तहत आज 23 मई 2024 को मुंबई रूट पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बायकुला स्टेशन और सीएसएमटी स्टेशन के बीच 00.30 बजे से 04.30 बजे मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं होंगी. यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को इस दौरान पनवेल और दादर स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा. प्रभावित ट्रेनों की सूची-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today