Summer Special Train: यूपी-बिहार रूट पर आज चल रहीं 7 समर स्पेशल ट्रेन, 2 जून तक प्रभावित रहेंगी 15 ट्रेनें

Summer Special Train: यूपी-बिहार रूट पर आज चल रहीं 7 समर स्पेशल ट्रेन, 2 जून तक प्रभावित रहेंगी 15 ट्रेनें

भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से 1 जुलाई तक अलग-अलगू रूट पर 160 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अब मध्य रेलवे ने आज 23 मई को यूपी-बिहार रूट पर 7 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

Advertisement
Summer Special Train: यूपी-बिहार रूट पर आज चल रहीं 7 समर स्पेशल ट्रेन, 2 जून तक प्रभावित रहेंगी 15 ट्रेनेंभारतीय रेलवे अलग-अलगू रूट पर 160 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

गर्मियों के चलते यात्रियों को सहूलियत देने के इरादे से भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से 1 जुलाई तक अलग-अलगू रूट पर 160 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अब मध्य रेलवे ने आज 23 मई को यूपी-बिहार रूट पर 7 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. हालांकि, पश्चिम रेलवे के मुंबई रूट पर 15 दिनों के मिडनाइट ब्लॉक के चलते 15 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्री अपनी ट्रेन का स्टैटस चेक करके ही घर से निकलें.

मध्य रेलवे 7 स्पेशल ट्रेनें चला रहा 

स्कूलों की छुट्टियां हो जाने से रेलवे यातायात पर सवारियों का बोझ बढ़ा है. इससे निपटने के लिए रेलवे के अलग-अलग जोन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मध्य रेलवे ने कहा है कि आज 23 मई को यूपी और बिहार, पुणे और गुवाहटी रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए 7 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. रेलवे ने यात्रियों से ट्रेनों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है. साथ ही इन ट्रेनों की टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in या निकटतम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर जाने की सलाह दी है.  

Image

कटरा जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस का समय बदला

पश्चिम रेलवे में मुंबई सेंट्रल के डीआरएम के अनुसार ट्रेन 12471 (बीडीटीएस-एसवीडीके) के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान 11.00 बजे के बजाय 21.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. 

मिडनाइट ब्लॉक के चलते 15 ट्रेनें प्रभावित 

मध्य रेलवे ने विशेष ब्लॉक अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए 1 और 2 जून 2024 तक 15 दिनों का विशेष मिडनाइट ब्लॉक किया जा रहा है. इसके तहत आज 23 मई 2024 को मुंबई रूट पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बायकुला स्टेशन और सीएसएमटी स्टेशन के बीच 00.30 बजे से 04.30 बजे मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं होंगी. यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को इस दौरान पनवेल और दादर स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा. प्रभावित ट्रेनों की सूची- 

  • 12533 लखनऊ-सीएसएमटी पुष्पक
  • 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 11020 भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल
  • 12052 मडगांव-सीएसएमटी जनशताब्दी एक्स
  • 12134 मंगलौर जंक्शन-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस
  • 11140 होसपेट जंक्शन-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 22224 साईनगर शिरडी-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 12870 हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 10104 मडगांव-सीएसएमटी मांडोवी एक्सप्रेस
  • 22157 सीएसएमटी-चेन्नई सुपरफास्ट मेल 
  • 11057 सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 22177 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 
  • 12051 सीएसएमटी-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस 
  • 22229 सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 20111 सीएसएमटी-मडगांव कोंकण कन्या एक्सप्रेस
     

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT