SBI WeCare : एसबीआई ने डिपॉजिट स्कीम पर ज्यादा मुनाफा बनाने का मौका दिया, वरिष्ठ लोगों को मिलेगा फायदा 

SBI WeCare : एसबीआई ने डिपॉजिट स्कीम पर ज्यादा मुनाफा बनाने का मौका दिया, वरिष्ठ लोगों को मिलेगा फायदा 

एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों वाली स्पेशल एफडी स्कीम वीकेयर पर निवेश समयसीमा को बढ़ा दिया है. इससे निवेशकों को सर्वाधिक ब्याज पाने का एक और मौका मिल गया है. वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए सर्वाधिक ब्याज दर देने वाली एफडी स्कीम है. 

Advertisement
SBI WeCare : एसबीआई ने डिपॉजिट स्कीम पर ज्यादा मुनाफा बनाने का मौका दिया, वरिष्ठ लोगों को मिलेगा फायदा भारतीय स्टेट बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम SBI WeCare पर सर्वाधइक 7.50% की ब्याज दर देता है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए गारंटी के साथ रिटर्न देने का वादा करने वाली एफडी बेस्ट इनवेस्टमेंट ऑप्शन होती है. एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों वाली स्पेशल एफडी स्कीम वीकेयर पर निवेश समयसीमा को बढ़ा दिया है. इससे निवेशकों को सर्वाधिक ब्याज पाने का एक और मौका मिल गया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि वह एसबीआई वीकेयर के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा रहा है, जो वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए सर्वाधिक ब्याज दर देने वाली एफडी स्कीम है. 

एसबीआई वीकेयर एफडी पर ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम SBI WeCare पर सर्वाधइक 7.50% की ब्याज दर देता है. एसबीआई वीकेयर एफडी में केवल वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. चाहे वह किसान हों या सरकार नौकरी से रिटायर ही क्यों न हुए हों. 

एसबीआई वीकेयर में निवेश की लास्ट डेट कब है?

भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम में निविश की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया है. इस समयसीमा के दौरान एफडी निवेश किया जा सकता है और एफडी को रिन्यू भी किया जा सकता है. 

एसबीआई वरिष्ठ नागरिक एफडी पर ब्याज दरें

एसबीआई अपने ग्राहकों को कई 7 दिन से लेकर 10 साल में मेच्योर होने वाली एफडी स्कीम में निवेश का मौका देता है. सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ निवेशकों को 0.50% अधिक ब्याज दरें हर टेन्योर पर मिलती है. 7 दिनों से 10 वर्षों के टेन्योर पर बैंक 3.50% और 7.50% के बीच ब्याज दर देता है. 

ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन इयर्स एफडी पर ब्याज दर 

आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को गोल्डन इयर्स एफडी पर निवेश का मौका देता है. बैंक 5 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए मौजूदा 0.50% प्रीमियम पर 0.10% का अतिरिक्त प्रीमियम देता है. योजना के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है. गोल्डन इयर्स एफडी में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है. 
 

POST A COMMENT