रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में उप निरीक्षकों और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. रेलवे के अनुसार 4660 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी. योग्य अभ्यर्थी आवेदन के लिए सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें.
रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटीफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए रेलवे पुलिस बल में 4660 रिक्तियां भरे जाएंगे. रेलवे सुरक्षा बल में कुल 4660 पदों को भरा जाना है. इसमें से 452 पदों पर एसआई की भर्ती की जाएगी. जबकि, बाकी 4208 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. यह भर्तियां आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी गुवाहाटी और आरआरबी जम्मू और कश्मीर के तहत भरी जाएंगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटीफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं निर्धारित है. जबकि, एसआई पदों के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं, आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, एसआई पदों के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष उम्र होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
रेलवे पुलिस के लिए चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए लेवल -6 पे मैट्रिक्स के अनुसार 21700 रुपये वेतनमान और भत्ता मिलेगा. जबकि, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए वेतन और भत्ते 35400 रुपये प्रतिमाह होंगे और यह
रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटीफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है. वहीं, आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी, इडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये है. जबकि, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today