PM Modi Mann Ki Baat : स्थानीय उत्पादों की बिक्री में उछाल और खरीदारों में उत्साह, त्योहारों पर 4 लाख करोड़ का कारोबार  

PM Modi Mann Ki Baat : स्थानीय उत्पादों की बिक्री में उछाल और खरीदारों में उत्साह, त्योहारों पर 4 लाख करोड़ का कारोबार  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि दिवाली, भैया दूज और छठ के दौरान स्थानीय उत्पादों की खरीद बढ़ी है और इस दौरान देश में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ने से निचले तबके के लोग, मजदूर, किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होती है और उन्हें उत्साह मिलता है.

Advertisement
PM Modi Mann Ki Baat : स्थानीय उत्पादों की बिक्री में उछाल और खरीदारों में उत्साह, त्योहारों पर 4 लाख करोड़ का कारोबार  बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि दिवाली, भैया दूज और छठ के दौरान स्थानीय उत्पादों की खरीद बढ़ी है और इस दौरान देश में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ने से निचले तबके के लोग, मजदूर, किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होती है और उन्हें उत्साह मिलता है. उन्होंने पश्मीना शॉल का जिक्र भी किया. 

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने संविधान से जुडे़ कुछ तथ्यों का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि संविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था. सच्चिदानंद जी संविधान सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे. 60 देशों के संविधान के गहन अध्ययन के बाद हमारा संविधान तैयार हुआ.अंतिम  रूप देने से पहले उसमें 2000 से भी ज्यादा संशोधन किए गए थे. अब तक सभी सरकारों ने अपने-अपने हिसाब से 106 बार संविधान संशोधन किया है. 

त्योहारों पर देश में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार 

प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकर पर कहा कि पिछले महीने मन की बात में वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर दिया गया था. बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया. इससे छोटे मजदूर, किसान और कारीगरों को फायदा पहुंचा है.

वोकल फॉर लोकल की सफलता समृद्ध भारत के दरवाजे खोल रही 

पीएम मोदी ने कहा कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय ये देखने लगे हैं कि उसमें मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं लिखा है. ऑनलाइन सामान खरीदते समय अब लोग कंट्री ऑफ ओरिजन भी देखना नहीं भूलते हैं. जैसे 'स्वच्छ भारत अभियान' की सफलता ही उसकी प्रेरणा बन रही है, वैसे ही वोकल फॉर लोकल की सफलता, विकसित भारत-समृद्ध भारत के दरवाजे खोल रही है. 

ये भी पढ़ें - Toor Dal Price: 2 लाख टन तूर दाल आयात का समझौता खटाई में, क्या अरहर दाल की कीमत और बढ़ेगी?

विदेश की बजाय देश में शादी करें, देश का पैसा देश में रहे  

पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों कुछ परिवारों ने विदेशों में जाकर शादी करने शुरू किया है. इससे एक नया वातावरण बनता जा रहा है. क्या ये जरूरी है? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं तो देश का पैसा देश में ही रहेगा. पीएम ने कहा कि देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ-न-कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा, छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे.

लद्दाख के पश्मीना शॉल का उदाहरण दिया

प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि मैं आप सभी से लद्दाख का एक प्रेरक उदाहरण साझा करना चाहता हूं. आपको पश्मीना शॉल के बारे में मालूम होगा. पिछले कुछ समय से लद्दाखी पश्मीना की बहुत चर्चा हो रही है. लद्दाखी पश्मीना लूम्स ऑफ लद्दाख के नाम से दुनियाभर के बाजारों में पहुंच रहा है. इसे 450 से ज्यादा महिलाएं 15 गांव में तैयार कर रही हैं. 


POST A COMMENT