Jyotirlinga Yatra: यात्रियों को सावन में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा रेलवे, 10 दिन के रेल टूर पैकेज की बुकिंग शुरू

Jyotirlinga Yatra: यात्रियों को सावन में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा रेलवे, 10 दिन के रेल टूर पैकेज की बुकिंग शुरू

भारतीय रेलवे यात्रियों को ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए सावन स्पेशल टूर पैकेज लाया है. रेलवे की भारत गौरव पर्यटक से यात्रियों को ले जाया जाएगा. ट्रेन में नॉन-एसी स्लीपर, 3AC स्लीपर क्लास और 2AC स्लीपर क्लास में कन्फर्म सीट की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Jyotirlinga Yatra: यात्रियों को सावन में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा रेलवे, 10 दिन के रेल टूर पैकेज की बुकिंग शुरूरेलवे की इस यात्रा में श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

भारतीय रेलवे अकसर अपने यात्रियों को कम खर्चे पर देशाटन कराता है. देश के पर्यटन को बढ़ावा देने और अपने देश को जानो थीम पर रेलवे भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में अब रेलवे 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा का मौका लेकर आया है. यात्रियों को सावन महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा. इसके लिए आईआरसीटीसी ने 10 दिन के रेल टूर पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है. रेलवे की इस यात्रा में श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. रेलवे का यह टूर 3 अगस्त से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा. 

भारतीय रेलवे यात्रियों को ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए सावन स्पेशल टूर पैकेज लाया है. रेलवे की भारत गौरव पर्यटक से यात्रियों को ले जाया जाएगा. ट्रेन में नॉन-एसी स्लीपर, 3AC स्लीपर क्लास और 2AC स्लीपर क्लास में कन्फर्म सीट की व्यवस्था की गई है. यह यात्रा राजकोट से शुरू होगी. 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा कार्यक्रम में महाकालेश्वर दर्शन, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, पारली वैजनाथ, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.  

10 दिन में पूरी होगी ज्योतिर्लिंग यात्रा 

ज्योतिर्लिंग यात्रा 9 रातें और 10 दिन की होगी. टूर की शुरुआत 3 अगस्त 2024 से होगी और 12 अगस्त 2024 को यात्रा पूरी हो जाएगी. भारत गौरव ट्रेन की टिकट बुकिंग के बाद गाड़ी में सवार होने की सुविधा सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन, वीरमगाम, साबरमती, नाडियाड, आनंद, छायापुरी (वडोदरा), गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम स्टेशनों पर मिलेगी. जबकि, वापी स्टेशन, सूरत, वडोदरा, आनंद, नाडियाड, साबरमती, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, राजकोट स्टेशन पर यात्री उतर सकेंगे. 

खाने-पीने और ठहरने की सुविधा मिलेगी 

यात्रा के दौरान पैसेंजर्स को नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रेन में और ट्रेन से बाहर शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. ठहरने की व्यवस्था और आवागमन के लिए एसी बस की सुविधा दी जाएगी. घोषणाओं और सूचना के लिए टूर एस्कॉर्ट और प्रत्येक कोच के लिए ट्रेन पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेगा. इसके अलावा यात्रियों के लिए यात्रा बीमा की सुविधा भी दी जाएगी. 

किराया और टिकट बुकिंग का तरीका 

भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की बुकिंग हमारी वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर ऑनलाइन उपलब्ध है. टिकट बुकिंग पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है.
7 ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज का किराया : प्रति व्यक्ति 20,900 रुपये से शुरू है.

Image

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT