सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सिपाही पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ITBP कॉन्स्टेबल (रसोई सेवा) ग्रुप 'सी' भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 से शुरू करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल (रसोई सर्विस) पद पर कुल 819 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें 697 पद पुरुष और 122 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 02 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. उम्मीदवार अपने आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन का विकल्प नहीं दिया गया है.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य उत्पादन या रसोई में NSQF स्तर 1 पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना अनिवार्य है. 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य हैं. '
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अपने नोटीफिकेशन में सिपाही पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी भी बताई है. इसके अनुसार सिपाही पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 पे-मैट्रिक्स के तहत 21700-60100 रुपये वेतन दिया जाएगा.
योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेजों का वेरीफिकेशन और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई)/ रिव्यू चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today