भारतीय नौसेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. नौसेना ने भर्ती को लेकर 8 दिसंबर को नोटीफिकेशन जारी किया था. 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. 18 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. अगर आप सैन्य क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आवेदन के लिए देर नहीं करनी चाहिए. क्योंकि, आवेदन स्वीकार करने के लिए यह अंतिम सप्ताह ही बचा है.
भारतीय नौसेना ने 18 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि 919 पदों पर भर्ती निकाली है. रिक्त पदों में ट्रेड्समैन मेट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और चार्जमैन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
नौसेना भर्ती 2023 के लिए योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन 18 दिसंबर से स्वीकार किए जा रहे हैं और अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023.
चार्जमैन और ट्रेड्समैन मेट: के लिए आवेदक की उम्र 18-25 वर्ष होनी चाहिए और वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के लिए 18-27 वर्ष उम्रसीमा तय की गई है.
शैक्षिक योग्यता
भारतीय नौसेना भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 295 रुपये रखा गया है. वहीं, महिलाओं, पूर्व सैन्य सदस्यों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन निःशुल्क है.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today