सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और स्टाफ ऑफिसर (स्केल- I, II और III) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS RRB भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से कुल 9995 रिक्तियों को भरा जाना है. योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.
आधिकारिक नोटीफिकेशन के अनुसार आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 7 जून से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. जो उम्मीदवार IBPS RRB पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित पदों के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और IBPS RRB ऑफिसर टेस्ट के लिए 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना
होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. साथ ही, आवेदन राशि का भुगतान करने और फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि क्रमशः 27 जून और 12 जुलाई है.
हर साल, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान भाग लेने वाले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में दो चरण होते हैं- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. IBPS कैलेंडर 2024
के अनुसार, प्रारंभिक चरण 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त, 2024 को निर्धारित है, जबकि मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित है. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) 22 से 27 जुलाई तक होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today