फिक्स्ड डिपॉजिट आपके पैसे का कुछ हिस्सा निवेश करने के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है. बैंकों की ओर से भुगतान की जाने वाली बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. अगर आप एफडी में निवेश कर हाईएस्ट ब्याज दर पाना चाहते हैं तो आपको ब्याज दरों की तुलना करनी होगी. स्मॉल फाइनेंस बैंक सर्वाधिक 9 फीसदी तक ब्याज दर ग्राहकों को दे रहे हैं. ऐसे में यदि आप 2 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको रकम बढ़कर 5,97,416 रुपये मिलेगी यानी सीधा 97,416 रुपये का मुनाफा होगा. आईये जानते हैं आपके पैसे पर सर्वाधिक मुनाफा कौन सा बैंक दे रहा है.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के अनुसार 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी निवेश पर बैंक अपने ग्राहकों को 3.75 प्रतिशत से 8.10 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें दे रहा है. बैंक 2 साल और 3 साल से कम समय वाली एफडी में निवेश पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है. यह दरें 24 नवंबर 2023 से लागू हैं.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर 4.50 फीसदी से 9 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है. बैंक 1001 दिन के टेन्योर पर 9 फीसदी ब्याज दर दे रहा है और 1002 दिन से 3 वर्ष के इवेंस्टमेंट टेन्योर पर 7.65% ब्याज दर देता है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को अलग-अलग टेन्योर पर एफडी में निवेश करने वालों को 4.00 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है. यह बैंक 2 वर्ष से 3 वर्ष से अधिक के टेन्योर पर 8.60% की हाईएस्ट ब्याज दर दे रहा है. यह नई ब्याज दरें 7 अगस्त 2023 से लागू हैं.
ये भी पढ़ें - FD Rules: टेन्योर से पहले एफडी तोड़ी तो आपको मोटा नुकसान हो सकता है, बैंक ने प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी बढ़ाई
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस की वेबसाइट के अनुसार बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए 3 फीसदी से 8.61 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है. दिनों के लिए एफडी में निवेश पर 8.61 फीसदी की हाईएस्ट ब्याज दर दी जा रही है. जबकि, 751 दिन से 30 महीने तक के लिए एफडी पर 8.15 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है. यह ब्याज दरें 28 अक्टूबर 2023 से लागू हैं.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी निवेश पर 3 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 8.5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें - Bank FD पर ज्यादा ब्याज दे रहे 11 बैंक, 12 महीने में 84556 रुपये मुनाफा कमाने का मौका
बड़े बैंकों की तुलना में छोटे बैंक कहीं ज्यादा ब्याज दर अपने एफडी ग्राहकों को देते हैं. लेकिन, पैसा निवेश करने वाले ग्राहकों के बीच छोटे बैंकों के भविष्य को लेकर चिंता रहती है कि कहीं बैंक डूब गया तो उनका पैसा कैसे मिलेगा. हालांकि, भारतीय बैंकिंग सिस्टम बेहद मजबूत है ऐसे में बैंकों के भविष्य पर खतरे की बात एक्सपर्ट नकारते हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी छोटे बैंकों में 5 लाख तक निवेश की गई रकम इंश्योर्ड होती है. यह रकम डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत इंश्योर्ड होती है. यह गारंटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के डिपॉजिट पर भी मिलती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today