Special Train: दिवाली-छठ पर दिल्ली से बिहार जाने-आने के लिए पकड़ें ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
भारत में बड़ी संख्या में लोग रोजाना ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसलिए रेलवे हर साल कई स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाता है. खासकर छठ जैसे त्योहार पर दिल्ली व अन्य राज्यों से बिहार आवागमन के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस साल भी कई ट्रेनों को समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों से चलाया जा रहा है और ठहराव दिया गया है.
Advertisement
त्योहार के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. (फाइल फोटो)
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. देश के अलग-अलग जगहों पर काम करने वाले प्रवासी त्योहारों पर अपने घर लौट रहे हैं. ट्रेनों में अचानक बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग महत्वपूर्ण स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व को लेकर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से शुरू होने और पहुंचने वाली कई स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. इनमें से कई ट्रेनें बरौनी, दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी, सहरसा स्टेशनों से आनंद विहार/नई दिल्ली/दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं.
गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल 29.11.2024 तक बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.40 बजे चलकर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 30.11.2024 तक गुरुवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे चलकर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या 04031/ 04032 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल 30.11.2024 तक सप्ताह के बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर शेष दिन आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे चलकर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 01.12.2024 तक सप्ताह के गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर शेष दिन सहरसा से 13.00 बजे चलकर अगले दिन 16.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
3. गाड़ी संख्या 04059/ 04060 जयनगर-आनंद विहार-जयनगर स्पेशल
गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 15.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे चलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 16.11.2024 तक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 17.00 बजे चलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
4. गाड़ी संख्या 04061/ 04062 बरौनी-आनंद विहार-बरौनी स्पेशल
गाड़ी संख्या 04062 आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी स्पेशल 17.11.2024 तक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 09.00 बजे चलकर अगले दिन 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04061 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 18.11.2024 तक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे चलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
5. गाड़ी संख्या 04067/ 04068 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 15.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 19.30 बजे चलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 16.11.2024 तक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे चलकर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
6. गाड़ी संख्या 04005/ 04006 जयनगर-दिल्ली-जयनगर स्पेशल
गाड़ी संख्या 04006 दिल्ली-जयनगर स्पेशल 26.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 23.05 बजे चलकर अगले दिन 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 28.11.2024 तक गुरुवार एवं रविवार को जयनगर से 01.30 बजे चलकर अगले दिन 01.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
7. गाड़ी संख्या 02261/ 02262 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
गाड़ी संख्या 02262 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 27.11.2024 तक बुधवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 00.20 बजे चलकर उसी दिन 21.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 27.11.2024 तक बुधवार एवं रविवार को दरभंगा से 23.20 बजे चलकर अगले दिन 20.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
8. गाड़ी संख्या 04051/ 04052 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
गाड़ी संख्या 04052 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल 26 एवं 29 अक्टूबर तथा 01 एवं 04 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे चलकर अगले दिन 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04051 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर तथा 02 एवं 05 नवंबर को जयनगर से 18.00 बजे चलकर अगले दिन 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
9. गाड़ी संख्या 04053/ 04054 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल
गाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर तथा 02 एवं 05 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे चलकर अगले दिन 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04053 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर तथा 03 एवं 06 नवंबर को बरौनी से 12.30 बजे चलकर अगले दिन 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इसके साथ ही गाड़ी सं. 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेनें भी रोजाना चलाई जा रही हैं. (जहांगीर आलम की रिपोर्ट)