पहलगाम हमले के वि‍रोध में CAIT ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्‍तान से नहीं करेंगे व्‍यापार

पहलगाम हमले के वि‍रोध में CAIT ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्‍तान से नहीं करेंगे व्‍यापार

शंकर ठक्कर ने बताया पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तान प्रेरित आंतकवादियों की ओर से किए गए जघन्य हमले विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का फैसला लिया है. शंकर ठक्‍कर ने कहा कि आतंकी हमले से मानवता कांप उठी है.

Advertisement
पहलगाम हमले के वि‍रोध में CAIT ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्‍तान से नहीं करेंगे व्‍यापारपहलगाम आतंकी हमला (फाइल फोटो)

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय मंत्री और अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तान प्रेरित आंतकवादियों की ओर से किए गए जघन्य हमले विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का फैसला लिया है. शंकर ठक्‍कर ने कहा कि आतंकी हमले से मानवता कांप उठी है. यह फैसला और मांग कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की 25 और 26 अप्रैल को भुवनेश्वर में संपन्न बैठक में लिया गया, जिसमें देश भर के 26 राज्यों के 200 से अधिक व्यापारिक नेता शामिल हुए थे.

तत्‍काल प्रभाव से व्‍यापार बंद करने का नि‍र्णय  

कैट के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी. भरतीया, राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल और राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने बताया कि मीटिंग में पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव में सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से पहलगाम में आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों के पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है. प्रस्ताव में कहा गया कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में व्यापारिक समुदाय ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के आयात-निर्यात को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है.

केंद्र सरकार ने निर्णयों का समर्थन

व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए कठोर कदम का पूर्ण समर्थन किया और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंधी में तल्खी आ गई थी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच व्यापार में भारी गिरावट आई थी. वर्ष 2018 में भारत-पाकिस्तान के बीच लगभग तीन बिलियन डालर का वार्षिक व्यापार था, जो वर्ष 2024 में मात्र 1.2 बिलियन रह गया है.

डिजिटल कॉमर्स के लिए उठाई ये मांग

कैट के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने डिजिटल कॉमर्स के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है. शंकर ठक्कर ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देश भर का व्यापारिक समुदाय एकजुट होकर देश की संप्रभुता और व्यापारिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है. 

23 अप्रैल को हुआ था आतंंकी हमला

मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 सैलानियों की हत्‍या कर दी थी और कई लोग घायल हुए थे. मरने वालों में 24 भारतीय और 2 विदेशी ना‍गरिक शामिल है. भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाते हुए कड़े एक्‍शन लिए हैं.

POST A COMMENT