बिहार बोर्ड रिजल्ट आने के बाद अब सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट आने का इंतजार है. सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो चुकी हैं. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड 12वीं बोर्ड का अंतिम पेपर 2 अप्रैल को है. ऐसे में सभी छात्रों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. छात्र सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे, जबकि UMANG मोबाइल एप्लीकेशन और Digilocker पर भी रिजल्ट देखे जा सकेंगे.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे पिछली साल 12 मई को घोषित किए गए थे. अनुमान है कि इस साल भी नतीजे मई महीने की 15 तारीख को घोषित किए जाएंगे. वहीं, सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 12 मई के आसपास जारी किए जा सकते हैं. क्योंकि, पिछले तीन साल की तारीखों पर ध्यान दिया जाए तो सीबीएसई बोर्ड ने 2023 में 12वीं के नतीजे 12 मई और साल 2022 में 17 मई को तो साल 2021 में 3 मई को रिजल्ट जारी किया था. अनुमान है कि इस साल भी 12 मई के बाद रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा UMANG ऐप्प और Digilocker पर भी नतीजे देख सकेंगे. किसी भी माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. छात्रों को अपनी ओरिजिनल फाइनल मार्कशीट अपने स्कूलों से प्राप्त होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today