जोरदार कमाई देती है बैंगन की ये किस्म, सस्ते दाम में किसान यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

जोरदार कमाई देती है बैंगन की ये किस्म, सस्ते दाम में किसान यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंगन की पूसा पर्पल लॉन्ग किस्म का बीज बेच रहा है. इन सब्जियों के बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों और फलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे.

Advertisement
जोरदार कमाई देती है बैंगन की ये किस्म, सस्ते दाम में किसान यहां से खरीदें ऑनलाइन बीजबैंगन की खेती

भारत में बैंगन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. वहीं, बैंगन आम लोगों के बीच एक लोकप्रिय सब्जी है. आपको बता दें कि बैंगन लंबे समय तक उपज देता है. आसान भाषा में कहा जाए तो बैंगन एक बारहमासी पौधा है, लेकिन ज्यादातर किसान इसकी खेती पूरे साल करते हैं. वहीं, कई बार किसान इसकी खेती करते समय बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी किस्मों की खेती करके अधिक उपज पा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंगन की खेती करना चाहते हैं और उसका बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बैंगन की पूसा पर्पल लॉन्ग किस्म का बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

यहां से मंगवाएं बैंगन के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंगन की पूसा पर्पल लॉन्ग किस्म का बीज बेच रहा है. इन सब्जियों के बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों और फलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.

बैंगन के किस्म की खासियत

बैंगन की बहुत सारी किस्में हैं, लेकिन किसानों को बैंगन की पूसा पर्पल लॉन्ग किस्म की खेती करनी चाहिए. इस किस्म की ये खासियत है कि इसके पौधों में कांटे नहीं होते हैं, वहीं, इसका पौधा 10-12 सेंटीमीटर लंबा होता है. इसका रंग गहरा बैंगनी होता है और इसके पौधे में 4-9 फल प्रति गुच्छे में पैदावार देता है. इसकी पहली तुड़ाई रोपाई के 60-65 दिन बाद शुरू हो जाती है.

बैंगन के बीज की कीमत

अगर आप बैंगन की खेती करना चाहते हैं तो पूसा पर्पल लॉन्ग किस्म के 50 ग्राम के पैकेट का बीज फिलहाल 42 फीसदी छूट के साथ 43 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से बैंगन की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

कैसे करें बैंगन की खेती?

बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और इसमें पैदावार अधिक होती है. साथ ही जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, अधिक पैदावार के लिए बैंगन के बीजों की सही तरीके से बुवाई करनी चाहिए. पौधा या बीज लगाते समय दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए. साथ ही बीज बोने से पहले 4 से 5 बार खेत की अच्छी तरह से जुताई करके उसे समतल कर लें. प्रति एकड़ 300 से 400 ग्राम बीज डालना चाहिए. बीजों को 1 सेंटीमीटर की गहराई में बोने के बाद मिट्टी से ढक दें. आमतौर पर बुवाई के 50 से 60 दिनों में भी फसल तैयार हो जाती है.

POST A COMMENT