भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. बढ़ती गर्मी से परेशान लोग खासकर दोपहर के समय अपने घरों या दफ्तरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. लेकिन जिन लोगों को बाहर जाना होता है उनके लिए ये किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है. ऐसे में लोग बाहर निकलते ही ठंडी चीजें तलाशते रहते हैं. वैसे भी गर्मी के दिनों में ठंडी चीजों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. जिसके कारण यह कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करता है. अगर आप भी गर्मी के मौसम में अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे समर बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
गर्मियों में जूस सेहत के लिए अच्छा होता है और गर्मी के दिनों में जूस शरीर को ठंडक पहुंचाकर गर्मी से राहत दिलाता है. इसके अलावा गर्मियों में ज्यादा पानी पीने की जरूरत होती है और जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ऐसे में भी जूस एक बेहतर ऑप्शन है शरीर में पानी की कमी को पूरा करने का. अगर आप गर्मियों में जूस का बिजनेस करते हैं तो आपकी डिमांड ज्यादा होगी और आपको ग्राहक पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: गुणों से भरपूर है राम करेला, खाने में स्वादिष्ट ही नहीं सेहत के लिए भी है काफी फायदेमंद
अब लोग पूरे साल भर आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में आइसक्रीम की मांग काफी ज्यादा होती है. इसके लिए आप किसी बड़ी आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. अगर आप खुद अच्छी आइसक्रीम बना सकते हैं तो आप इससे और भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप कम खर्च में ठेले पर भी आइसक्रीम बेच सकते हैं. इसलिए आप कम निवेश में भी आइसक्रीम पार्लर खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आजकल मिट्टी के बर्तनों का चलन आम हो गया है, चाहे चाय के लिए कुल्हड़ हो या अन्य प्रकार के मिट्टी के बर्तन. लेकिन गर्मी के दिनों में मिट्टी के बर्तनों और सुराही की विशेष मांग रहती है. आज भी कई लोग ऐसे हैं जो फ्रिज के पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में आप मिट्टी के बर्तन और सुराही का बिजनेस भी कर सकते हैं. इससे आपको मुनाफा तो होगा ही साथ ही आप कुम्हारों को उनके व्यवसाय में मदद भी कर सकेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today