देशभर में गलत और मिलावट वाले तरीकों से दूध के उत्पाद बनाने और उनकी बिक्री को रोकने के लिए संबंधित एजेंसीज कार्रवाई करती रहती हैं. इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एक प्राइवेट फर्म के नौ ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां अभी सर्चिंग जारी है. ईडी ने कथित तौर पर यह छापेमारी किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी और अन्य से संबंधित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना समेत 9 ठिकानों पर की. ईडी इन जगहों पर बुधवार सुबह से ही तलाशी कर रही है. कंपनी पर आरोप है कि वह जाली लैब प्रमाणपत्रों का उपयोग करके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलावटी दूध उत्पाद बनाने और इनकी बिक्री डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी है.
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एक ईडी अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि बहरीन, होंगकांग, सिंगापुर, ओमान, कतर और यूएई जैसे विभिन्न देशों में मिलावटी दूध उत्पादों के निर्यात के लिए 63 जाली लैब प्रमाणपत्रों (Fake Lab Certificates) का इस्तेमाल किया गया था.
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई कथित खाद्य मिलावट और धोखाधड़ी वाले व्यापार को लेकर एक बड़ी कार्रवाई के हिस्से के रूप में सामने आई है. अधिकारी कथित उल्लंघनों के पैमाने को निर्धारित करने के लिए वित्तीय रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - मिलावटी दूध में यूरिया का पता लगाएंगे तरबूज के बीज, IIT-BHU ने बनाई ये अनोखी मशीन
जानकारी के अनुसार, जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2013 में हुई थी. इसका मुख्यालय मध्य प्रदेश के भोपाल में है. यह कंपनी डेयरी उत्पाद बनाने और इन्हें एक्सपोर्ट करने का काम करती है.कंपनी "मिल्क मैजिक" ब्रांड नाम से विभिन्न प्रकार के पनीर जैसे- (फ्रोजन, मलाई, ताजा और ऑर्गेनिक), मोज़ेरेला चीज़, घी, खोया, सफेद मक्खन और मार्जरीन सहित बड़ी रेंज में अपने उत्पाद बेचती है.
कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपना स्थापत्य जमा चुकी है. अधिकारियों ने कहा कि वित्तीय रूप से, 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए, जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स ने 100 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये की सीमा में ऑपरेटिंग रेवेन्यू की जानकरी दी. इसी अवधि के दौरान कंपनी की नेटवर्थ में भी 53.94 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले बड़े ग्राहक आधार को हाई क्वालिटी डेयरी उत्पाद उपलब्ध करने के लिए प्रतिष्ठा बना रखी है. (एएनआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today