BAU के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ने 'वेव्स अवार्ड' के फाइनल में बनाई जगह, विजेताओं को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

BAU के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ने 'वेव्स अवार्ड' के फाइनल में बनाई जगह, विजेताओं को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर द्वारा संचालित दो सामुदायिक रेडियो स्टेशनों ने मुंबई में आयोजित हो रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से रचनात्मक जगत की जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं,पीएम नरेंद्र मोदी विजेताओं को सम्मानित करेंगे.

Advertisement
BAU के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ने 'वेव्स अवार्ड' के फाइनल में बनाई जगहबीएयू, सबौर

बदलते दौर के साथ इस आधुनिक युग में अपने नए स्वरूप में रेडियो आज भी किसानों के बीच प्रासंगिक बना हुआ है. इसका सफल उदाहरण बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन को देखा जा सकता है. यह न केवल राज्य में विश्वसनीयता हासिल कर चुका है, बल्कि विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में भी अग्रसर है. मुंबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट यानी वेव्स अवार्ड  में कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 'एफएम ग्रीन' और कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़ (पटना) के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रमों को फाइनल में स्थान मिला है. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कृषि वैज्ञानिकों ने खुशी जाहिर की है.

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से रचनात्मक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां भाग ले रही हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित यह समिट 1 से 4 मई तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. देशभर के लगभग 500 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों में से पांच विभिन्न श्रेणियों में 12 रेडियो स्टेशनों को फाइनल के लिए चयनित किया गया है. वहीं, फाइनल राउंड में सहभागिता के लिए एफएम ग्रीन से सामुदायिक रेडियो प्रभारी ईश्वर चंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़ से संगीता कुमारी 30 अप्रैल को मुंबई रवाना होंगी.

बीएयू को दो श्रेणियों में स्थान मिला

बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एफएम ग्रीन को ‘कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम’ की श्रेणी में और कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़ (पटना) के सामुदायिक रेडियो को ‘महिला एवं बाल विकास’ श्रेणी में फाइनल में स्थान मिला है. जिसमें एफएम ग्रीन द्वारा भेजे गए कार्यक्रम "मिलेट एक्सप्रेस" में बदलते जलवायु परिदृश्य में मोटे अनाज की खेती को लेकर जानकारी दी जाती है. यह कार्यक्रम रेडियो नाटक, लोकगीत और वैज्ञानिक सलाह के माध्यम से किसानों को मोटे अनाज की खेती के विभिन्न तरीकों से अवगत कराता है.

ये भी पढ़ें: BAU और केंद्रीय भागलपुर कारा प्रशासन की सराहनीय पहल, कैदियों को मिल रहा स्वरोजगार का हुनर

वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़ के सामुदायिक रेडियो द्वारा भेजा गया कार्यक्रम "अपनी क्यारी, अपनी थाली" महिलाओं और बच्चों की पोषण सुरक्षा पर केंद्रित है. इसमें भूमिहीन या छोटे किसानों को अपने घर के आस-पास पोषण बगिया लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि बाजार पर निर्भरता कम हो और आवश्यक पोषक आहार घर पर ही उपलब्ध हो सके.

प्रधानमंत्री करेंगे विजेताओं को सम्मानित!

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट में 100 से अधिक देशों के रेडियो, सिनेमा, संगीत, एनीमेशन, एआई आदि क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी भाग लेंगे. वहीं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार, विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: BAU सबौर को प्राकृतिक सिंदूर बनाने में मिली बड़ी कामयाबी, ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे रोजगार के अवसर

विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण-कुलपति

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने विश्वविद्यालय के दो रेडियो स्टेशनों के विश्व स्तर पर पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमारे सामुदायिक रेडियो स्टेशनों द्वारा प्रसारित गुणवत्तायुक्त कार्यक्रमों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी है. मुझे विश्वास है कि दोनों श्रेणियों में पुरस्कार बिहार के हिस्से में आएंगे”.

 

POST A COMMENT