मुंबई रूट की 10 ट्रेनें रद्द, कर्णावती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट और समय बदला, प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट देखिए

मुंबई रूट की 10 ट्रेनें रद्द, कर्णावती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट और समय बदला, प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट देखिए

पश्चिम रेलवे जोन के पालघर यार्ड में 28 मई को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते मुंबई रूट की ट्रेनें आज 29 मई को भी प्रभावित हैं. पश्चिम रेलवे के अनुसार 20 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है. ट्रेनों के प्रभावित होने से दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई रूट पर यात्रियों को परेशानी हो सकती है. 

Advertisement
मुंबई रूट की 10 ट्रेनें रद्द, कर्णावती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट और समय बदला, प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट देखिए कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कुछ को रीशिड्यूल किया गया है.

पश्चिम रेलवे जोन के पालघर यार्ड में बीते दिन 28 मई को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते मुंबई रूट की ट्रेनें आज 29 मई को भी प्रभावित हैं. पश्चिम रेलवे के अनुसार 20 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है. इनमें से 29 मई को चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि, कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कुछ को रीशिड्यूल किया गया है. ट्रेनों के प्रभावित होने से दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई रूट पर यात्रियों को परेशानी हो सकती है. 

पालघर यार्ड में बीते दिन मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई मुंबई जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. बसों ने वापी, पालघर और बोइसर स्टेशनों से यात्रियों को मुंबई पहुंचाया. पालघर यार्ड में मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पश्चिम रेलवे का स्टाफ प्रभावित मुंबई-सूरत सेक्शन की अप लाइन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहा है. 

29 मई को दहानू रोड से आने-जाने वाली यह ट्रेनें पूरी तरह रद्द की गईं 

  • 93017 विरार - दहानू रोड
  • 93019 विरार - दहानू रोड
  • 93021 विरार - दहानू रोड
  • 93023 विरार - दहानू रोड
  • 93025 दहानू रोड - विरार
  • 93027 चर्चगेट - दहानू रोड
  • 93018 दहानू रोड - चर्चगेट
  • 93020 दहानू रोड - विरार
  • 93022 दहानू रोड - चर्चगेट
  • 93024 दहानू रोड - दादर

इन ट्रेनों का समय बदला गया और शॉर्ट टर्मिनेट की गईं 

  1. ट्रेन संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर 29 मई 2024 मूल प्रस्थान समय: 11:25 बजे की बजाय 13:25 बजे चलेगी.
  2. ट्रेन संख्या 22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला 29 मई को 2024 मूल प्रस्थान समय: 12:15 बजे की बजाय नए प्रस्थान समय: 13:30 बजे चलेगी. 
  3. ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 मई 2024 को अपने गंतव्य स्टेशन से पहले भिलाड स्टेशन तक ही जाएगी. 
  4. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस 29 मई 2024 को वापी में यात्रा खत्म करेगी. यह ट्रेन वापसी में वापी से 12933 के रूप में चलेगी.
  5. ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर एक्सप्रेस दिनांक 29 मई 2024 को वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापसी में यह ट्रेन वलसाड से 12931 के रूप में चलेगी. 
  6. ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति को 29 मई 2024 को 17.10 बजे के बजाय 18.30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होने के लिए रीशिड्यूल की गई है. 

बदले हुए रूट से चलेंगी ये ट्रेन

  1. ट्रेन संख्या 20920 एकता नगर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 मई 2024 को बदले हुए रूट से चलेगी. यह ट्रेन नए रूट सूरत-जलगांव-मनमाड-दौंड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी. 
  2. ट्रेन संख्या 22717 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 मई 2024 को सूरत-जलगांव-मनमाड-दौंड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT