ऑनलाइन खाद और स्प्रे खरीदने वाले किसान सावधान, इफको ने दी ये बड़ी चेतावनी

ऑनलाइन खाद और स्प्रे खरीदने वाले किसान सावधान, इफको ने दी ये बड़ी चेतावनी

दुनिया की सबसे बड़ी खाद कोऑपरेटिव इफको ने किसानों के साथ साथ सहकारी संस्थाओं, खरीदार और रिटेलर्स को चेताते हुए कहा है कि 'इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड' यानी IFFCO ने किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को उसके प्रोडक्ट को बेचने की इजाजत नहीं दी है. अगर कोई खरीदार ई-कॉमर्स वेबसाइट से किसी भी तरह के खाद या अन्य प्रोडक्ट खरीदता है तो यह उसकी जिम्मेदारी होगी. इसमें इफको का कोई रोल नहीं होगा.

Advertisement
ऑनलाइन खाद और स्प्रे खरीदने वाले किसान सावधान, इफको ने दी ये बड़ी चेतावनीनकली माल को लेकर इफको ने किसानों को चेताया

धोखाधड़ी और फ्रॉड की भरमार है. इसकी मार से अब कोई नहीं बचा. क्या अमीर और क्या गरीब. क्या दुकानदार और क्या किसान. सब इसकी चपेट में आ रहे हैं. किसान जो कड़ी मेहनत के बाद खेतों में अन्न उपजाता है, उसे भी साइबर फ्रॉड का शिकार होना पड़ रहा है. इस नए धोखा और अपराध को देखते हुए खाद और स्प्रे के फेडरेशन इफको ने किसानों को चेताया है. इफको ने किसानों से कहा है कि ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त सावधान और सतर्क रहें.

दुनिया की सबसे बड़ी खाद कोऑपरेटिव इफको ने किसानों के साथ साथ सहकारी संस्थाओं, खरीदार और रिटेलर्स को चेताते हुए कहा है कि 'इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड' यानी IFFCO ने किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को उसके प्रोडक्ट को बेचने की इजाजत नहीं दी है. अगर कोई खरीदार ई-कॉमर्स वेबसाइट से किसी भी तरह के खाद या अन्य प्रोडक्ट खरीदता है तो यह उसकी जिम्मेदारी होगी. इसमें इफको का कोई रोल नहीं होगा.

इफको ने किया आगाह

इफको ने यह भी कहा है कि अवैध ई-कॉमर्स वेबसाइटें किसानों और खरीदारों को भ्रम में डाल रही हैं और उनसे अनाप-शनाप कीमतें वसूल रही हैं. यहां तक कि वेबसाइटें छांटे गए माल या बेकार मालों को भी खाद-स्प्रे के नाम पर बेच रहे हैं. इफको ने इसे लेकर पूरी गंभीरता के साथ किसानों और रिटेलर्स को आगाह किया है.

इफको ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, यह संस्था पिछले 5 दशक से किसानों की सेवा कर रही है. यह किसानों, रिटेलर्स और कृषि क्षेत्र  के हित की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. ऑनलाइन फर्टिलाइजर बिक्री के नियमों के मुताबिक, जो भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उसके उत्पादों की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे उत्पादों की बिक्री बिना एफसीओ लाइसेंस लिए या इफको से प्राप्त 'ओ फॉर्म' के बिना नहीं की जा सकती.

नक्कालों से सावधान

इफको के केवल अधिकृत खुदरा विक्रेता ही इसके अपने चैनलों के माध्यम से इफको प्रोडक्ट बेच सकते हैं. नैनो फर्टिलाइजर सहित सभी इफको प्रोडक्ट की आधिकारिक कीमतें इसकी वेबसाइट www.iffco.in पर उपलब्ध हैं.

इफको ने इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है कि जहां नकली इफको फ्रेंचाइजी की पेशकश करना या इफको के नाम पर पैसे मांगना शामिल हो, वहां सावधान रहें. इफको के असली प्रोडक्ट खरीदने के लिए इसके अधिकृत स्टोर से या सीधे इफको की वेबसाइट के माध्यम से ही खरीदारी करें.

 

POST A COMMENT