बजट 2025 में केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. शनिवार को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने असम के डिब्रूगढ़ जिले में नामरूप इलाके में एक यूरिया प्लांट लागने का ऐलान किया. यह प्लांट पूरे उत्तर पूर्व भारत के इलाकों में खादों की सप्लाई बढ़ाने में मदद करेगा. इससे प्राकृतिक गैस संसाधनों का भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सकेगा क्योंकि यूरिया खाद बनाने में गैस की बड़ी भूमिका होती है. नामरूप में बनने वाला प्लांट 12.7 लाख मीट्रिक टन का होगा.
इस प्लांट की घोषणा से पहले केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा के बीच ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL) को विस्तार देने के लिए बातचीत हुई थी. इसके बाद सरकार ने बजट भाषण में नामरूप में यूरिया प्लांट लगाने का ऐलान किया.
इस प्लांट पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें दो नैनो यूरिया के प्लांट लगाए जाएंगे. साथ ही पहले से मौजूद प्लांट को मॉडर्नाइज कर उत्पादन को बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में इस बात पर जोर दे चुके हैं कि पूरे उत्तर पूर्व भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है. उनका फोकस पूर्वोत्तर को खाद के मामले में आत्मनिर्भर बनाने पर है.
What a historic day for Assam ! #UnionBudget2025 has announced a 12.7 lakh MT urea plant in Namrup, a long standing demand of the people of Assam.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 1, 2025
After the semiconductor plant in Jagiroad , this urea facility will be a game changer for the entire North East.
It will not…
नामरूप के लोगों के लिए यह घोषणा एक लंबे समय से संजोए गए सपने के साकार होने के जैसा है. नामरूप के एक व्यक्ति ने कहा, "हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं और हमारी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं. कई सालों से हम विरोध कर रहे थे और एक नए यूरिया प्लांट की मांग कर रहे थे, और अब आखिरकार यह हो रहा है."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम के लिए यह कितना ऐतिहासिक दिन है! केंद्रीय बजट 2025 में असम के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग, नारूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्लांट की घोषणा की गई है."
इससे पहले देश में नई निवेश नीति (NIP) 2012 के तहत 6 नई यूरिया यूनिटें बनाई गईं जिससे खाद निर्माण का काम बढ़ा है. इनमें रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) की रामागुंडम (तेलंगाना) यूनिट, हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), सिंदरी (झारखंड) और बरौनी (बिहार) यूनिट, मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) यूनिट और चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) की गड़ेपान-।।। ( राजस्थान) यूनिट शामिल हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today