इन सस्ती खादों से बढ़ाएं लौकी की पैदावार, कम दिनों में फलों से भर जाएगा पूरा पौधा

इन सस्ती खादों से बढ़ाएं लौकी की पैदावार, कम दिनों में फलों से भर जाएगा पूरा पौधा

लौकी के पौधे को एनपीके खाद की संतुलित मात्रा चाहिए होती है. अगर इस खाद की मात्रा संतुलित ना मिले तो पौधे बढ़ जाएंगे, पत्तियां खूब हरी दिखेंगी, लेकिन फल कम आएंगे. आएंगे तो भी छोटे रह जाएंगे. इससे आपकी जरूरतें पूरी नहीं होंगी. लिहाजा, बेचने के लिए खेती कर रहे हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. इससे बचने का यही तरीका है कि आप एनपीके खाद की संतुलित मात्रा दें.

Advertisement
इन सस्ती खादों से बढ़ाएं लौकी की पैदावार, कम दिनों में फलों से भर जाएगा पूरा पौधालौकी की खेती की बेस्ट टिप्स

लौकी की सीजन है. वैसे तो आजकल सालों भर लौकी मिल जाती है. पर अभी के सीजन में इसकी अच्छी मांग देखी जाती है. आप अगर कम दिनों में लौकी की अच्छी पैदावार चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. लौकी के बड़े फल चाहते हैं तो आपको सिंचाई और खादों के मिश्रण पर फोकस करना होगा. तो आइए आज इसी के बारे में जानते हैं.

लौकी के पौधे को एनपीके खाद की संतुलित मात्रा चाहिए होती है. अगर इस खाद की मात्रा संतुलित ना मिले तो पौधे बढ़ जाएंगे, पत्तियां खूब हरी दिखेंगी, लेकिन फल कम आएंगे. आएंगे तो भी छोटे रह जाएंगे. इससे आपकी जरूरतें पूरी नहीं होंगी. लिहाजा, बेचने के लिए खेती कर रहे हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. इससे बचने का यही तरीका है कि आप एनपीके खाद की संतुलित मात्रा दें.

एनपीके खाद डालते वक्त ध्यान रखें कि आपको पोटैशियम और फॉस्फोरस अधिक देना है जबकि नाइट्रोजन की मात्रा इन दोनों की तुलना में कम रखनी है. नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ाएंगे तो पौधों के जल जाने या खराब होने की आशंका बढ़ जाएगी. आप चाहें तो मिट्टी में देसी खाद जैसे कि वर्मीकंपोस्ट और जीवामृत आदि भी डाल सकते हैं.

कब दें खाद

  1. पौधा लगाने से पहले कंपोस्ट और अन्य जैविक खादों को मिट्टी में अच्छी तरह से मिला दें. इससे मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है. फिर बीज या पौधा लगाते ही तेजी से बढ़वार लेता है. आपको इसकी ग्रोथ के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी.
  2. बढ़वार अगर अच्छी न हो तो आप नाइट्रोजन खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. नाइट्रोजन से लौकी के पत्ते ठीक से ग्रोथ करते हैं जिससे पौधे की प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया तेज होती है. इससे पौधे की ओवरऑल ग्रोथ अच्छी होती है.
  3. जब लौकी में फूल आने लगे, छोटे फल बनने लगे तो आपको पोटैशियम खाद का प्रयोग करना चाहिए. पोटैशियम खाद फूल और फल के बढ़ने में मदद करती है. इससे फूलों और फलों की संख्या बढ़ती है.  

कैसे दें खाद

  • लौकी के पौधे जब बढ़वार की स्थिति में हों तो हर 4-7 हफ्ते पर खादों का इस्तेमाल करें.
  • खाद देने के बाद पौधों की सिंचाई करें ताकि खादों के तत्व घुलकर जड़ों में चले जाएं.
  • ध्यान रखें कि खाद की संतुलित मात्रा देनी है. अधिक मात्रा देने से खाद पौधे के लिए घातक हो सकती है.

लौकी की खेती के अन्य टिप्स

आप लौकी के पौधे में नीम केक के साथ एज़ोस्पिरिलम, फॉस्फोबैक्टीरिया और स्यूडोमोनास का भी उपयोग कर सकते हैं. पौधों को पानी देने के लिए आप ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर सकते हैं. पौधों पर मादा फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप 2G और 3G कटिंग का भी सहारा ले सकते हैं.

 

POST A COMMENT