scorecardresearch
advertisement
वैज्ञानिकों ने ईजाद की नई तकनीक, आम के पौधों में लगने वाले मिलीबग कीट से मिलेगा छुटकारा

वैज्ञानिकों ने ईजाद की नई तकनीक, आम के पौधों में लगने वाले मिलीबग कीट से मिलेगा छुटकारा

 

इन दिनों आम की फल पट्टी में कीटों का खतरा पैदा हो गया है. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (Central Institute of Subtropical Horticulture) इन कीटों से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए लंबे समय से काम कर रहा है . आम पर लगने वाले कीटों में मिलीबग (Mealybug ) एक खतरनाक कीट है जो जमीन में रहता है. जनवरी-फरवरी के महीने में जैसे ही आम में बौर आना शुरू होता है. मिलीबग पेड़ पर चढ़ना शुरू कर देता है और फसल को बर्बाद कर देता है. पहले किसान इस कीट से निपटने के लिए मिट्टी के जड़ के आसपास भुरभुरी मिट्टी में कीटनाशक का प्रयोग करते थे जो काफी ज्यादा नुकसानदायक है. अब संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. हरिशंकर सिंह ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे मिलीबग से पूर्णतया छुटकारा मिल जाएगा.