scorecardresearch
advertisement
Video: आम को हॉपर कीट से बचाएं, इस विधि कोे अपनाएं

Video: आम को हॉपर कीट से बचाएं, इस विधि कोे अपनाएं

फलों का राजा आम (mango) अभी से ही बाजार में दस्तक देने लगा है, लेकिन अभी उत्तर भारत में पैदा होने वाले दशहरी, लंगड़ा और चौसा आम को आने में 2 महीने से ज्यादा का समय है. लखनऊ के मलिहाबाद और काकोरी क्षेत्र में आम की फसल को तैयार करने से पहले किसानों को कई तरह के कीटों के संक्रमण का सामना करना पड़ता है. इनमें से कई कीट आम के लिए दुश्मन का काम करते हैं. अगर इनकी पहचान समय से नहीं की जाए तो यह फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. इन्हीं कीटों में हॉपर कीट (mango hopper) का भी नाम शामिल है. आम के पेड़ों में बौर या फूल आने के बाद ये कीट सक्रिय हो जाता है. इस वीडियो में जानें हॉपर कीट से कैसे अपनी फसल को आप सुरक्षित कर सकते है.