Advertisement
सर्दी में मछलियों का कैसे करें बचाव, इन बातों का रखें खास ख्याल, देखें वीडियो

सर्दी में मछलियों का कैसे करें बचाव, इन बातों का रखें खास ख्याल, देखें वीडियो

 

मछली (Fish) एक जलीय जीव है इसलिए मछली के जीवन पर आस-पास के वातावरण की बदलती परिस्थतियां बहुत असरदायक हो सकती हैं. मछली के आस-पास का पर्यावरण उसके अनुकूल रहना अत्यंत आवशयक है. जाड़े के दिनों में तालाब की परिस्थति अलग हो जाती हैं और तापमान कम होने के कारण मछलियां तालाब की तली में ज्यादा समय व्यतीत करती हैं. ऐसे में मछलियों को बीमारियां (Fish Disease) लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. मछली को ऐसे में लाल चक्ते वाली बीमारी भी लग जाती है. समय पर देखभाल नहीं करने पर कुछ ही दिनों में पूरे पोखर की मछलियां संक्रमित हो जाती हैं और बड़े पैमाने पर मछलियां तुरंत मरने लगती हैं. ऐसे में मछलियों का जाड़े में खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. इस वीडियो में जानिए कि कैसे आप मछलियों का ध्यान रख सकते हैं.