Agriculture हमारे देश की खेती-किसानी मॉनसून की बारिश (Monsoon Rain) पर निर्भर करती है. यह मॉनसून का समय है और कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में किसानों (Farmers) के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि स्थिति के अनुसार फसलों का ध्यान कैसे रखें. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की तरफ से मौसम के आधार पर इस हफ्ते के लिए एडवायजरी (Advisory) जारी की है. धान की फसल में अगर पौधों का रंग पीला पड़ रहा हो और पौधे की ऊपरी पत्तियां पीली और नीचे की हरी हो तो इसके लिए जिंक सल्फेट (हेप्टा हाइडेट्र 21%) 6.0 किग्रा/हैक्टर की दर से 300 लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे करें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today