Advertisement
Hydroponic Farming: इस तकनीक से नहीं पड़ेगी खेती के लिए मिट्टी की जरूरत, जानिए इसके बारे में

Hydroponic Farming: इस तकनीक से नहीं पड़ेगी खेती के लिए मिट्टी की जरूरत, जानिए इसके बारे में

आजकल मिट्टी की लगातार गुणवत्ता गिर रही है. इसकी वजह से फसलों की उपज पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. हालांकि, इस बीच खेती-किसानी को लेकर नए-नए विकल्प भी सामने आ रहे है... इधर कुछ सालों से हाइड्रोपोनिक तकनीक (Hydroponic Farming) से खेती करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. इस तकनीक में पौधे को लगाने से लेकर विकास तक के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती. अन्य तरीके से खेती करने के मुताबले हाइड्रोपोनिक तकनीक से किसानी में लागत भी काफी कम आती है. इसकी खेती केवल पानी या पानी के साथ बालू और कंकड़ में की जा सकती है. इस वीडियो में जानिए आप कैसे हाइड्रोपोनिक खेती कैसे कर सकते हैं.