Advertisement
Video- गर्मी में पौधों की ऐसे करें देखभाल, रहेंगे हरे-भरे

Video- गर्मी में पौधों की ऐसे करें देखभाल, रहेंगे हरे-भरे

पेड़-पौधों पर भी हीट वेव का असर पड़ता है.बिहार की राजधानी पटना में मनीष कुमार पिछले 18 साल से नर्सरी का बिजनेस कर रहे हैं. किसान तक की टीम ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिना फूल वाले पौधों पर हीट वेव का ज्यादा असर पड़ता है. बिना फूल वाले पौधों को कम तापमान की जरूरत होती है. धूप से बचाने के लिए पौधों को छांव वाली जगह रखें, सेमी-इंडोर प्लांट्स को धूप की जरूरत होती है. पौधों में नमी बनाएं रखने की भी जरूरत होती है. साथ ही डिजाइनर पत्तों वाले पौधों को थोड़ी धूप वाली जगह पर रखें. इस तापमान में ज्यादा खाद देना भी नुकसानदायक है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1 लीटर पानी में 200 ML लिक्विड फर्टिलाइजर का स्प्रे करने से फंगस नहीं लगेगा