Advertisement
Video- साल भर हरे चारे के लिए करें इन फसलों की खेती

Video- साल भर हरे चारे के लिए करें इन फसलों की खेती

पूरे साल पशुओं को अगर हरा चारा नहीं मिलता है तो उनके प्रजनन पर काफी प्रभाव पड़ता है. किसान तक से पशु वैज्ञानिक दुष्यंत यादव ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक क़रीब 64 प्रतिशत तक हरा चारा की कमी देश के अंदर होने वाली है. वहीं एक स्वस्थ पशु के लिए पूरे दिन में उसके वज़न का क़रीब बीस प्रतिशत तक हरा चारा देना चाहिए. रबी सीजन में बरसिंग, लूर्सनी,जई सहित अन्य चारा लगा सकते है. इसके साथ जायद में सूडान चरी और सुपर नेपियर घास फरवरी से लगा सकते है. देखें ये वीडियो