पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मछली (Fish) के आसपास का पर्यावरण उसके अनुकूल रहना अत्यंत आवश्यक है. जाड़े के दिनों में तालाब की परिस्थति अलग हो जाती है और तापमान कम होने के कारण मछलियां तालाब की तली में ज्यादा समय व्यतीत करती हैं. ऐसी स्थिति में मछलियों को कई बीमारियां (Fish Disease) होने की संभावना रहती हैं. जो कि भारतीय मेजर कॉर्प के साथ-साथ जंगली अपतृण मछलियों की भी व्यापक रूप से प्रभावित करती हैं. वहीं, समय पर उपचार नहीं करने पर कुछ ही दिनों में पूरे पोखर की मछलियां संक्रमित हो जाती हैं और बड़े पैमाने पर मछलियां तुरंत मरने लगती हैं. ऐसे में इस वीडियो में जानिए कि कैसे आप ठंड में मछली पालन में सावधानी बरत सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today