scorecardresearch
advertisement
Bee keeping: बाप-बेटे की जोड़ी कमा रही मधुमक्खी पालन से 12 लाख, देखें ये Video

Bee keeping: बाप-बेटे की जोड़ी कमा रही मधुमक्खी पालन से 12 लाख, देखें ये Video

 

हिसार (Hisar) जिले में गांव गोरछी (Village Gorchi) के रहने वाले पढ़े लिखे युवा किसान विशाल पचार (Vishal Pachar) ने मधुमक्खी पालन बिजनेस ( beekeeping business) करने के साथ ही देशभर में उत्पादों की सप्लाई करके अन्य किसानों के लिए मिसाल पेश किया है. विशाल पचार लोगों को शुद्ध शहद (Pure Honey) उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके साथ ही शहद की 12 अलग-अलग क्वालिटी लोगों के पास पहुंचाने का काम कर रहे हैं. विशाल और उनके पिता राजबीर पचार मधुमक्खी पालन से सालाना 12 लाख रुपये मुनाफा कमाने के साथ ही दूसरे किसानों व लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं. विशाल पचार ने अब तक 40 से अधिक किसानों को मधुमक्खी पालन क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण दे चुके हैं. साथ ही विशाल पचार 15 लोगों को रोजगार भी दिये हैं.