Millet Production: इन 5 आसान तरीकों से बढ़ा सकते हैं बाजरे की पैदावार, पढ़ें डिटेल्स

Millet Production: इन 5 आसान तरीकों से बढ़ा सकते हैं बाजरे की पैदावार, पढ़ें डिटेल्स

मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसान आसान उपाय अपना सकते हैं. इसके लिए उन्हें खेती के तरीके में कुछ बदलाव करना होगा. आइए उन पांच तरीकों के बारे में जानते हैं जिससे किसान मिलेट्स की पैदावार बढ़ा सकते हैं. मिलेट की खेती के लिए ऐसी जगह चुनें जहां अधिक से अधिक सूरज की रोशनी पड़ती हो. इससे मोटे अनाज के पौधे को बढ़ने में पोषक तत्वों को पाने में आसानी होगी.

Advertisement
Millet Production: इन 5 आसान तरीकों से बढ़ा सकते हैं बाजरे की पैदावार, पढ़ें डिटेल्सदेश में बढ़ा बाजरे का उत्पादन

मिलेट किसानों की कमाई से लेकर सेहत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मोटे अनाज यानी कि श्री अन्न में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो किसी अन्य अनाज में नहीं होते. इसकी खेती भी आसानी से की जा सकती है. यहां तक कि सूखा क्षेत्र भी इसकी खेती के लिए उपयुक्त है. हाल के समय में किसानों के साथ-साथ सरकार ने मिलेट की खेती को बहुत अधिक बढ़ावा दिया है. इससे मिलेट के रकबे में तेजी देखी जा रही है. लोगों में जागरुकता बढ़ने से मिलेट की मांग भी बढ़ रही है जिससे किसानों की कमाई में पहले से इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसान किस तरीके से मिलेट्स का उत्पादन और भी अधिक बढ़ा सकते हैं.

मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसान आसान उपाय अपना सकते हैं. इसके लिए उन्हें खेती के तरीके में कुछ बदलाव करना होगा. आइए उन पांच तरीकों के बारे में जानते हैं जिससे किसान मिलेट्स की पैदावार बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गेट पास बनवाने के ल‍िए धक्के खा रहे क‍िसान, मुश्क‍िल से म‍िल रहा टोकन...कैसे ब‍िकेगा बाजरा 

इन 5 तरीकों से बढ़ाएं पैदावार

  • मिलेट की खेती के लिए ऐसी जगह चुनें जहां अधिक से अधिक सूरज की रोशनी पड़ती हो. इससे मोटे अनाज के पौधे को बढ़ने में पोषक तत्वों को पाने में आसानी होगी.
  • जिस खेत में मिलेट की बुआई करनी है, उस खेत की मिट्टी बनाने के साथ ही उसमें नाइट्रोजन की मात्रा अधिक रखें. मिलेट के हर बीज को एक दूसरे से 5 सेमी की दूरी पर रोपें. हर बीज को कम से कम एक इंच मिट्टी से जरूर ढंकें. बीजों की क्यारियों के बीच कम से कम 12 इंच का फासला होना चाहिए.
  • जैसे-जैसे मिलेट का पौधा बढ़े, उसकी मिट्टी में नाइट्रोजन खाद की मात्रा बढ़ाते रहें. ऐसा इसलिए करना है क्योंकि मिलेट का पौधा मिट्टी से नाइट्रोजन की बहुत अधिक मात्रा लेता है.
  • मिलेट के हर पौधे के आसपास मल्चिंग करें ताकि इससे मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद मिल सके. मिलेट में पानी न दें. मिलेट के बढ़वार के लिए सामान्य बारिश ही पर्याप्त है, इसलिए अलग से सिंचाई की जरूरत नहीं होती.
  • मिलेट के पकने का सही समय चुनें और कटाई शुरू करें. जब पौधे और बालियां सुनहरे रंग की हो जाएं तो उसकी कटाई शुरू कर दें.

उपज बढ़ाने के अन्य तरीके

कम उपज देने वाली किस्मों की बजाय अधिक उपज वाली किस्मों के बीज लगाएं. किसानों और आम लोगों में मिलेट की खेती को लेकर जागरुकता फैलाएं ताकि इसकी मांग बढ़े और खेती में इजाफा हो. इससे मिलेट का वैल्यू एडिशन बढ़ेगा और मार्केट में मांग बढ़ेगी. फिर किसान कमाई बढ़ाने के लिए अच्छी उपज वाली किस्मों पर फोकस करेंगे. उन क्षेत्रों में मिलेट उगाने से फायदा होगा जहां पहले इसकी खेती नहीं होती थी या कम खेती होती रही है. पहाड़ी इलाकों में मिलेट की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Kharif Crops Procurement: हर‍ियाणा में खरीदा गया 8 लाख मीट्रिक टन धान, जान‍िए बाजरे का क्या है हाल? 

 

POST A COMMENT