डेयरी फार्मिंग और मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री, आधार कार्ड के साथ जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन

डेयरी फार्मिंग और मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री, आधार कार्ड के साथ जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में यह ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जाने वाली अलग-अलग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि युवाओं का कौशल विकास किया जा सके. ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान में ट्रेनिंग के पहले दिन सुबह 7:30 बजे पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं.

Advertisement
डेयरी फार्मिंग और मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री, आधार कार्ड के साथ जल्द करा लें रजिस्ट्रेशनHAU डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग देने जा रहा है

अगर आप बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी और डेयरी फार्मिंग की फ्री ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मई महीने के दौरान बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी और डेयरी फार्मिंग की खास ट्रेनिंग दी जाएगी. किसानों को इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना है. आनी किसान बिल्कुल मुफ्त में ट्रेनिंग ले सकेंगे और खेती-किसानी में अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं.

संस्थान के सह- निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि संस्थान में मई महीने के दौरान तीन दिन और पांच दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 1 से 3 मई तक बेकरी, 6 से 8 तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 7 से 9 मई तक मधुमक्खी पालन, 13 से 17 मई तक डेयरी फार्मिंग और 15 से 17 मई तक नर्सरी पर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रशिक्षण में देश-प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला या पुरुष भाग ले सकते हैं. यह प्रशिक्षण बिल्कुल नि:शुल्क है. 

ये भी पढ़ें: मधुमक्खी पालन से लाखों की कमाई कर रहा कुल्‍लू का किसान, सेब की उपज में भी 30 फीसदी का इजाफा 

किसानों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा

ट्रेनिंग में पूरी अवधि तक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. ट्रेनिंग में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जाने वाली अलग-अलग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि युवाओं का कौशल विकास किया जा सके. ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान में ट्रेनिंग के पहले दिन सुबह 7:30 बजे पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं.

आधार फोटोकॉपी की जरूरत  

ट्रेनिंग का समय सुबह 7:30 बजे से 2:00 तक रहेगा. यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 लुदास रोड पर स्थित है. प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ लेकर आएं. इस ट्रेनिंग के जरिये किसानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. किसान ट्रेनिंग लेकर बेकरी, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन और डेयरी फार्मिंग जैसे स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. इससे कमाई बढ़ाने में मदद मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Beekeeping: जम्‍मू-कश्‍मीर में 'शहद क्रांति' ला रहे युवा, पांच साल में दोगुना हुआ उत्‍पादन

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय समय-समय पर इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाता है और किसानों को प्रशिक्षण देता है. इसके बारे में किसानों को पहले से जागरूक किया जाता है ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में विश्वविद्यालय के कैंपस में पहुंचे और ट्रेनिंग प्रोग्राम का लाभ लें. इस बार भी विश्वविद्यालय ने किसानों से अपील की है कि वे आएं और ट्रेनिंग सेशन का लाभ उठाएं.


 

POST A COMMENT