अगले साल की 20 जनवरी तक धान बेच सकेंगे किसान, ग्रेड-क्वालिटी के हिसाब से खरीद मूल्य जारी 

अगले साल की 20 जनवरी तक धान बेच सकेंगे किसान, ग्रेड-क्वालिटी के हिसाब से खरीद मूल्य जारी 

मध्य प्रदेश में ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद 22 नवंबर से शुरू होगी. जबकि, धान की खरीद भी शुरू होने जा रही है. इससे पहले राज्य के कृषि विभाग ने उपज के ग्रेडिंग और क्वालिटी के हिसाब से भुगतान किए जाने वाली राशि प्रति क्विंटल के हिसाब से जारी कर दी है. राज्य में शनिवार और रविवार को फसल खरीद बंद रहेगी.

Advertisement
अगले साल की 20 जनवरी तक धान बेच सकेंगे किसान, ग्रेड-क्वालिटी के हिसाब से खरीद मूल्य जारी फसल खरीद के लिए एमपी में 1400 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं.

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए फसल बिक्री की अंतिम तारीखों के साथ ही ग्रेड और क्वालिटी के हिसाब खरीद मूल्य भी जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार किसानों से धान, ज्वार, बाजरा की खरीद करने जा रही है. इन फसलों के ग्रेड और क्वालिटी के हिसाब से खरीद की राशि का भी खुलासा कर दिया है. खरीद के लिए राज्य भर में 1400 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. किसानों को उपज बिक्री का भुगतान सीधे उनके खाते में 48 घंटे के अंदर किया जाएगा. 

फसल खरीद की दिन और तारीखों की घोषणा  

मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद 22 नवंबर से शुरू होगी. किसान अपनी फसल को 20 दिसंबर 2024 तक बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीद 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. धान किसान अपनी फसल अगले साल यानी 20 जनवरी 2025 तक सरकारी क्रय केंद्रों बेच सकेंगे. इसके अलावा किसानों की उपज की खरीद पूरे सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक होगी. शनिवार और रविवार को फसल खरीद बंद रहेगी. 

फसलों की ग्रेडिंग-क्वालिटी के हिसाब से रेट तय 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिये धान कॉमन ग्रेड के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. जबकि, धान ग्रेड-ए के लिए किसानों को 2320 रुपये का भुगतान किया जाएगा. इसी तरह ज्वार की मालदण्डी ग्रेड के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 3421 रूपये त किया गया है और ज्वार हाईब्रिड के लिए किसानों को 3371 रूपये प्रति क्विंटल दाम मिलेगा. इसके अलावा बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये तय किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की एफएक्यू क्वालिटी की उपज इन्हीं दाम पर खरीदी जाएगी. 

2024-25 के लिए फसलों का एमएसपी

  • धान (सामान्य)- 2,300 रुपये प्रति क्विंटल 
  • धान (ग्रेड-𝐀)- 2,320 रुपये प्रति क्विंटल
  • ज्वार मालदंडी- 3,421 रुपये प्रति क्विंटल
  • ज्वार हाइब्रिड- 3,371 रुपये प्रति क्विंटल
  • बाजरा - 2,625 रुपये क्विंटल

कितनी फसल खरीदेगी सरकार और पेमेंट का तरीका 

केंद्र सरकारी की ओर से तय खरीद मात्रा के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की 45 लाख मीट्रिक टन उपज खरीदी जाएगी. इसके अलावा बाजरा किसानों की 3 लाख मीट्रिक टन उपज एमएसपी पर खरीदी जाएगी और ज्वार किसानों से 50 हजार मीट्रिक टन उपज की सरकारी खरीद होगी. उधर, धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीदी के बाद समर्थन मूल्य पर किसानों को भुगतान किया जाएगा. किसान पंजीयन के दौरान आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में रकम सीधे ट्रांसफर की जाएगी. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT