scorecardresearch
advertisement
बेर से बने शहद, चॉकलेट और स्क्रब ने लोगों को किया हैरान, देखें वीडियो

बेर से बने शहद, चॉकलेट और स्क्रब ने लोगों को किया हैरान, देखें वीडियो

 

यूपी के बुंदेलखंड को बेर का हब बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत सरकार किसानों को बेर की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. बुंदेलखंड में किसान अब बेर की खेती करने लगे हैं. ऐसी ही एक युवा कारोबारी हैं शिवानी बुंदेला. जिन्होंने बेर से कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने का स्टार्टअप शुरू किया है. उनके स्टार्टअप में बेर से कूकीज, चॉकलेट, शहद और स्क्रब जैसे उत्पाद बनाए जा रहे हैं. कोरोनाकाल में बेर के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया आया था. देखें किसान तक का ये वीडियो. (Kisan Tak Video)