Advertisement
धान को हरा रखने के लिए किसान ने किया शराब का छिड़काव, देखें वीडियो

धान को हरा रखने के लिए किसान ने किया शराब का छिड़काव, देखें वीडियो

अपनी फसल को बेहतर बनाने के लिए किसान तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा जिले (bhandara) के जेवनाले तालुका के रहने वाले किसान प्रमोद भूटे (Pramod Bhute) ने भी अपनी फसल अच्छी करने के लिए ऐसा ही एक प्रयोग किया. उनकी समस्या थी कि बढ़ती ठंड के कारण उनकी धान की नर्सरी सूखी रहती थी. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए उन्होंने अपनी फसल पर देसी शराब (desi-sharab) का छिड़काव किया. अब उनका ये प्रयोग चर्चा का विषय बना हुआ है देखें वीडियो.