ड्रिप इरीगेशन सिस्टम (Drip Irrigation System) से सिंचाई में पानी की 75 से 90 फीसदी तक बचत होती है. बुंदेलखंड जैसे कम पानी की उपलब्धता वाले इलाकों के लिए सिंचाई की यह सुविधा किसानों के लिए लाभप्रद साबित हो रही है. ललितपुर जिले में किसानों के खेत पर प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत 80 से 90 फीसदी अनुदान पर ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम लगवाया जा रहा है. जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान ने बताया कि एक लाभार्थी किसान के खेत पर इस सिस्टम को किसान किस प्रकार लगवा सकते हैं, इस योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं और इस विषय में किसानों को क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today